लेखनी प्रतियोगिता -05-Sep-2022
शिक्षक.... जो हमें शिक्षा देता हैं... ज्ञान देता हैं...।
गुरु और शिष्य के बीच एक अलग ही रिश्ता होता हैं..। बहुत से शिक्षक ऐसे होते हैं जो वाकई मे आपको आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ़ से जी तोड़ मेहनत करते हैं..। बात अगर मैं खुद की करुं तो मेरी स्कुल की जिंदगी में ऐसे अध्यापक बहुत कम ही थे जो मुझे आगे बढ़ाना चाहते थे... बल्कि ऐसे अध्यापक थे जिन को मेरा कोई सवाल करना हमेशा अनुचित ही लगता था..। अब उन सब के पीछे वजह क्या थीं.. आज तक एक रहस्य ही हैं मेरे लिए..।
खैर उन सब के अलावा भी....हम सब की जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो हमें शिक्षा देते हैं...। शिक्षक दिवस पर हम उन सभी को धन्यवाद देकर उनको मान सम्मान देते हैं..। देखा जाए तो एक बच्चे के पैदा होते ही उसे सिखाने वाले उसे आगे बढ़ाने में बहुत लोगों का हाथ होता हैं.। कभी मां के रुप में तो कभी पिता के रुप में.... कभी दादा दादी के रुप में तो कभी समाज के लोगों के रूप में... कभी दोस्तों के रूप में तो कभी शिक्षक के रूप में...। हम सभी हर पल किसी ना किसी से कुछ सीखते रहते हैं.. लेकिन सबसे ज्यादा हम अगर किसी चीज से सीखते हैं तो वो हैं ठोकर से...।
जी हाँ... जब तक हम ठोकर नहीं खाते तब तक हम बेहतर तरीके से कुछ नहीं सीख सकते...।
उससे भी ज्यादा अगर हम किसी से सीखते हैं तो ऐसे शख्स से जो हमें ठोकर देता हैं... ओर हमें ठोकर वहीं देता हैं जो हमारा अपना होता हैं..। जिस पर हम आंख मूंद कर भरोसा करते हैं..।
किसी मशहूर शायर ने एक बहुत प्यारी और गहरी बात कहीं थीं की ..." जख्म देने वाला कोई अपना ही होता हैं गैरों को क्या पता की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं... ।"
ऐसे लोग जो हमारी कमियों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं..। ऐसे लोग जो वक्त आने पर आपको अकेला छोड़ देते हैं....।उनकी वजह से वक्त आने पर हम बहुत कुछ सीख जातें हैं..। मेरी जिंदगी में ऐसे लोगों की कमी नहीं हैं..। आज शिक्षक दिवस पर मैं अपने गुरुजनों के साथ साथ उन सभी को भी दिल से शुक्रिया अदा करतीं हूँ... जिन्होंने मेरे बूरे वक्त में मुझे अकेला छोड़ दिया था ।
आज उन सभी की वजह से मैं खुद को बहुत बेहतर महसूस कर सकतीं हूँ..। शायद उनकी ठोकरों ने ही मुझे बहुत मजबूत बना दिया हैं...। ऐसे लोग किसी शिक्षक से कम नहीं हैं.. तो धन्यवाद देना तो बनता हैं...। शुक्रिया उन सभी का..
Pallavi
06-Sep-2022 06:20 PM
Beautiful
Reply
Ajay Tiwari
06-Sep-2022 05:46 PM
Very nice
Reply
Kaushalya Rani
06-Sep-2022 05:34 PM
Nice post 👌
Reply